छात्र नेता एम एल चौधरी के नेतृत्व में
छात्र नेता एम एल चौधरी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा बाइक रैली का हुवा आयोजन।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा तिरंगा यात्रा बाइक रेली का आयोजन किया गया । छात्र नेता एम एल चौधरी के नेतृत्व में नया परिसर के सविधान पार्क में पुष्प अर्पित कर सीआई राजीव भादू, वार्डन अशोक चौधरी डीन चेनाराम जी, द्वारा तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया गया। विभिन्न मार्गों से होते हुए यात्रा का शहीद स्मारक पर शहीदों को याद करते हुवे पुष्प अर्पित कर समापन किया गया। साथ ही वंदे मातरम् और भारत माता के जयकारे लगाए गए। छात्रनेता एम एल चौधरी ने बताया कि शहीदों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर भारत माता की रक्षा की और हर भारतीय को संविधान में गहरी निष्ठा है।
0 टिप्पणियाँ