Tdfnews
सीजन में अब तक +32% ज्यादा बारिश
5 अगस्त तक नॉर्मल बारिश
242.9 मिमी बारिश हुई
319.7 मिमी कम/ज्यादा
+32% मानसून मीटर
90-95% सामान्य से कम
96-104% सामान्य बारिश
104-110% सामान्य से ज्यादा
90% से नीचे बारिश की भारी कमी
110% से ऊपर बहुत ज्यादा बारिश
मानसून सीजन (जून-सितंबर) में 435 मिमी बारिश होनी चाहिए। 2024 में 106% बारिश का अनुमान है।
नोट- मौसम विभाग 96 से 104% के बीच कि बारिश को सामान्य मानता है। यह फसलों के लिए अच्छा संकेत है।
राजस्थान में दो दिन से हो रही तेज बारिश के कारण नदी-नालों में उफान है। टोंक मे स्थित टोरडी सागर डैम ओवरफ्लो हो गया है।
डैम ओवरफ्लो होने से आस पास क्षेत्र के हालात नाज़ुक
मंगलवार सुबह बांध के पास से गुजर रोडवेज की बस पानी मे बह गई है। उस समय बस में सवारियां नहीं थीं, लेकिन ड्राइवर अभी तक लापता है। वहीं, मौसम विभाग ने आज भी 4 जिलों में बारिश का ऑरेंज और 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया।
भारी बारिश के चलते 7 जिलों में आज स्कूलों की छुट्टी है। प्रदेश में बीते करीब 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है तेज बरसात के कारण प्रदेश के अलग-अलग 11 लोगों की मौत हुई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश में आए लो-प्रेशर सिस्टम का असर आज खत्म हो जाएगा। ये सिस्टम धीरे धीरे आगे पाकिस्तान की तरफ बढ राहा है ।
जैसलमेर में लगातार बीते 24 घंटे से बारिश हो रही है।
यहां के जैसलमेर के सोनार किले की एक दीवार का बड़ा हिस्सा ढह गया है।
पुराने घरो मे रहने वाले लोगो को खतरा
कई जगह सङक और नाले भी टुटे
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर बना डीप डिप्रेशन पूर्वी राजस्थान में पहुंच गया है।कोटा,बाड़मेर और जैसलमेर के विभिन्न हिस्सों मे तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं टोंक बीकानेर, भीलवाड़ा , अजमेर,पाली, सिरोही,बांसवाड़ा, उदयपुर, पिथौरागढ़, और राजसमंद जिलों के विभिन्न हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है देखा जाए तो हवाएं 30 से 40 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है।
Tdfnew.com
0 टिप्पणियाँ