विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक फ़ाइनल से पहले अयोग्य घोषित,

7 अगस्त की दोपहर तक भारत और भारतीय फैंस भूल नहीं समा रहे थे कि आज भारत की झोली में एक और ओलंपिक मेडल आएगा और इसका रंग कम से कम सिल्वर तो जरूर होगा हालांकि अब ऐसा नहीं होने जा रहा है अब तक पेरिस ओलंपिक में तीन पदक भारत ने जीते हैं और मंगलवार 6 अगस्त की रात को विनेश फौगाट ने फाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का किया था लेकिन फाइनल में उतरने से कुछ घंटे पहले उनका वजन 50 किलोग्राम से ज्यादा पाया गया विनेश फोगाट को फाइनल से पहले अधिक वजन होने के कारण महिला कुश्ती 50 किलोग्राम से आयु की घोषित कर दिया गया 



विनेश फौगाट  नहीं ले पाएंगेफाइनल में हिस्सा

वह फाइनल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और ना ही उनका कोई मिडिल मिलेगा इस बात की पुष्टि खुद इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने भी कर दी ऑन ने बताया कि आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक मिला था जैसे यह खबर सामने आई देश में निराशा की फैल गई

नहीं ले पाएंगे

किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि चंद्रग्रहण की वजह से विनेश फोगाट ओलंपिक से बाहर हो गई मामले पर कई प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है 

राहुलगांधी 

 विश्व विजेता पहलवानों को हराकर फाइनल में पहुंची भारत की शान विदेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चलेंगे कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगी दिनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं है हमें पूरा विश्वास है कि वह अखाड़े में है और अधिक मजबूती से वापसी करेगी आपने हमेशा देश को गौर मानवी किया है विष आज भी पूरा देश आपकी ताकत बनकर आपके साथ खड़ा है सभा प्रमुख अखिलेश यादव ने पोस्ट करते हुए लिखा विदेश फोगाट के फाइनल में ना खेल पानी की चर्चा के तकनीकी कर्ण की गहरी जांच पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए की सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है



रणदीप सुरजेवाला

 कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने तो मामले को षड्यंत्र तक बता दिया पहले कुश्ती संघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह जो मोदी जी के चाहते सांसद हैं उन्होंने शारीरिक तौर से और मानसिक तौर से विनेश फोगाट को प्रातडाउसके बाददिल्ली की सड़कों पर जंतर मंतर तक 140 दिन तक संघर्ष करने के बाद दिल्ली पुलिस से भाजपायों ने उसे घसीट वाया उसके बाद भाजपा सरकार ने देश की इस बेटी पर एफआईआर दर्ज करवाया इन सब बातों के बावजूद भी हमारी बेटी विनेश फोगाट ने ना धैर्य खाया ना शौर्य खाया बोल के हिंदुस्तान का तिरंगा ओलंपिक में लहर वाया और अबऔर अब तिरंगा फहराने के बाद एक षड्यंत्र के तहत उसे डिसक्वालीफाई करवाया 


Tdfnews.com.                    kishan jangu